Amazon affiliate प्रोग्राम को छोड़ो YouTube shopping affiliate प्रोग्राम से कमाओ लाखों।

आजकल यूट्यूब कौन use नहीं करता पर पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब का एक नया फीचर बहुत चर्चा में है जो की है YouTube shopping तो यह यूट्यूब शॉपिंग क्या है और यह इतना चर्चा में क्यों है जानेंगे इस आर्टिकल में विस्तार से

YouTube shopping
YouTube shopping kya hai

YouTube shopping क्या है।

यूट्यूब ने अपना एक नया फीचर यूट्यूब शॉपिंग के नाम से इंडिया में लॉन्च कर दिया है जिसके जरिए क्रिएटर अपने वीडियो में प्रोडक्ट्स को टैग कर कमीशन कमा सकते हैं यानी आसान भाषा में कहें तो यह एक एफिलिएट प्रोग्राम है जिसे यूट्यूब ने YouTube shopping का नाम दिया है

YouTube shopping काम कैसे करेगा।

जिस प्रकार से सभी एफिलिएट काम करते हैं उसी प्रकार से YouTube shopping एफिलिएट भी काम करता है यानी क्रिएटर को अपनी वीडियो में प्रोडक्ट को टैग करना होगा जब कोई costumer टैग किए गए प्रोडक्ट को क्लिक कर खरीदेगा तो क्रिएटर को कमीशन मिलेगी यानी कस्टमर को YouTube पर ही प्रोडक्ट दिखाई देगा।

अभी Flipkart और Myntra के प्रोडक्ट ही होगें टैग

यूट्यूब ने यह फीचर Myntra और फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप कर कर लॉन्च किया है यानी अभी सिर्फ आप Flipkart और Myntra के प्रोडक्ट को ही अपनी वीडियो में टैग कर पाएंगे आप दूसरे शॉपिंग वेबसाइट के प्रोडक्ट टैग नहीं कर पाएंगे।

क्या इसके लिए कोई अलग अकाउंट बनाना पड़ेगा।

नहीं इसके लिए कोई अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है अगर आपका चैनल मोनेटाइज है तो आपको मोनेटाइज फीड में यह ऑप्शन दिखेगा सिर्फ आपको इसको सेटअप करना होगा फिर आप अपनी वीडियो में प्रोडक्ट को टैग कर सकते हैं और आपकी कमाई चालू हो जाएगी आपको अलग से अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है।

YouTube shopping को कैसे चालू करें।

  • सबसे पहले आप YouTube के यूट्यूब स्टूडियो में जाएं।
  • फिर Earn ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको YouTube shopping का ऑप्शन दिखेगा।
  • आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर सेटअप कंप्लीट कर लेना है।
  • अब आपका यूट्यूब शॉपिंग ऑप्शन चालू हो चुका है।

YouTube shopping कितना कमीशन देता है।

जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम का कमीशन फिक्स नहीं होता है वह प्रोडक्ट पर निर्भर करता है। अलग-अलग प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन होता है उसी प्रकार यूट्यूब शॉपिंग का कमीशन भी प्रोडक्ट के प्रकार पर निर्भर करता है वैसे यूट्यूब कहता है कि यह कमीशन 2% से लेकर 8% तक हो सकती है।

YouTube shopping यूट्यूब मर्चेंडाइज से कैसे अलग है।

अब आपके दिमाग में यूट्यूब मर्चेंडाइज आ रहा होगा कि अगर पहले से ही YouTube मर्चेंडाइज हमारे पास है जो की लगभग इसी प्रकार से काम करता है तो यूट्यूब शॉपिंग की क्या जरूरत है तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यूट्यूब मर्चेंडाइज में क्रिएटर को अपना प्रोडक्ट बनाना पड़ता था या किसी थर्ड पार्टी से बनवाना पड़ता था फिर अपनी वेबसाइट बनानी पड़ती थी फिर उन पर प्रोडक्ट को लिस्ट करना पड़ता था फिर जाकर YouTube में उन प्रोडक्ट को tag करना पड़ता था यह बहुत लंबी प्रक्रिया थी और यह भी देखा गया कि जब कस्टमर को इन थर्ड पार्टी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाता था इस कारण ही कस्टमर प्रोडक्ट को खरीदने से हिचकिचाता था मगर YouTube shopping मैं आपको प्रोडक्ट अपना बनाने की जरूरत नहीं आप सिर्फ प्रोडक्ट को टैग करेंगे यानी यह एक एफिलिएट प्रोग्राम है जो की फ्लिपकार्ट और Myntra के साथ पार्टनरशिप कर कर YouTube ने लांच किया है। अब कस्टमर को फ्लिपकार्ट या Myntra की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जो कि पहले से ही शॉपिंग वेबसाइट हैं तो कस्टमर आसानी से प्रोडक्ट को खरीद लेगा यही अंतर है मर्चेंडाइज और यूट्यूब शॉपिंग में।

क्या यह अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम को रिप्लेस कर देगा।

देखिए फिलहाल तो यह लॉन्च ही हुआ है और इस पर सिर्फ दो ही वेबसाइट के प्रोडक्ट टैग किए जाएंगे जो की है फ्लिपकार्ट और Myntra तो फिलहाल तो यह अमेजॉन एफिलिएट को रिप्लेस नहीं कर पाएगा हां अगर फ्यूचर में इसमें और भी ऑप्शन ऐड किए जाएं तो यह संभव हो सकता है लेकिन हां एक YouTube क्रिएटर के लिए यह अमेजॉन एफिलिएट से ज्यादा बेहतर होगा यह मेरा मानना है आपका क्या मानना है कमेंट में जरूर बताएं।

यह भी पड़े।

Facebook page kaise grow kare – फेसबुक पेज 10 दिनों में मॉनिटाइज होगा इन टिप्स से।

How to earn from facebook in hindi – फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं (2024)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top