अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं तो इंस्टाग्राम एक पावरफुल प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने कंटेंट को शेयर कर एक अच्छी खासी ऑडियंस बिल्ड कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को grow करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ फॉलोअर की गिनती बढ़ाने पर फोकस नहीं करना है आपको अपने ऑडियंस के साथ इंगेजमेंट बनाए रखनी होगी तभी आप एक अच्छे क्रिएटर बन पाएंगे। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपने Instagram account ko kaise grow करोगे वह भी पांच टिप्स को फॉलो करके।

1. हाई क्वालिटी कंटेंट बनाएं।
अगर आपका कंटेंट ठीक नहीं है तो सबसे पहले आप अपने कंटेंट को ठीक करें क्योंकि अगर आपका कंटेंट ऑडियंस को पसंद नहीं आएगा तो वह आपको फॉलो क्यों करेंगे तो सबसे पहले आप अपने कंटेंट पर ध्यान दें हाई क्वालिटी का मतलब यह नहीं की वीडियो एचडी में होनी चाहिए बल्कि हाई क्वालिटी का मतलब यह है कि आपका कंटेंट ऑडियंस को पसंद आना चाहिए आपको कंटेंट बनाते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- Visual quality इंस्टाग्राम एक विजुअल प्लेटफॉर्म है इसलिए आपको अपने कंटेंट के विजुअल पर बहुत ध्यान देना चाहिए आपको अपनी पोस्ट और वीडियो हाई क्वालिटी रेजोल्यूशन में अपलोड करनी चाहिए जिससे ऑडियंस को वह क्लियर दिखें और ऑडियंस ज्यादा टाइम तक आपका कंटेंट देखें
- Consistency
- आपको अपने अकाउंट पर कंसिस्टेंसी बनाई रखनी होगी अगर आप एक पोस्ट या वीडियो डालकर बैठे हैं और आप सोच रहे हैं कि आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे तो ऐसा नहीं है आपको प्रतिदिन कंटेंट बनाना होगा तभी आपकी अच्छी खासी ऑडियंस बिल्ड होगी क्योंकि आप कंटेंट ही नहीं बनाएंगे तो ऑडियंस आपको पसंद क्यों करेगी इसलिए दिन में कम से कम 4 से 5 पोस्ट या रील जरूर पोस्ट करें।
- Content variety पर ध्यान दें।
- अगर आप एक ही प्रकार का कंटेंट बना रहे हैं और वह नहीं चल रहा है तो आप दूसरे प्रकार का कंटेंट बना सकते हैं और एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं कि आपका कंटेंट किस प्रकार का चल रहा है इससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आपकी ऑडियंस क्या देखना पसंद कर रही है जिससे आप इस प्रकार का कंटेंट ज्यादा से ज्यादा बनाएं जिससे आपकी ऑडियंस जल्दी से बिल्ड होगी।
2. Hashtag का सही इस्तेमाल करें।
Hashtag इंस्टाग्राम पर पोस्ट को सजेस्ट करने में बहुत हेल्प करते हैं इसलिए आपको सही और अपनी पोस्ट के हिसाब से hashtag उपयोग करने चाहिए
Hashtag लगाने के की पॉइंट
Hashtag research
सबसे पहले आपको अपने कंटेंट से रिलेटेड ट्रेडिंग hashtag की रिसर्च करनी होगी क्योंकि आप ट्रेंडिंग hashtag का प्रयोग नहीं करेंगे तो आपकी पोस्ट ज्यादा ऑडियंस तक नहीं पहुंच पाएगी इसलिए सही और अपनी कंटेंट के कैटिगरी के hashtag प्रयोग करें।
Relevant hashtag का प्रयोग करें ऐसा नहीं आपका कंटेंट किसी टॉपिक पर है और आप hashtag किसी और टॉपिक के लग रहे हैं।
Limited hashtag
आपको अपनी पोस्ट पर लिमिटेड hashtag use करना है ऐसा नहीं की आप पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा हैशटैग लगा देंगे तो पोस्ट जल्दी वायरल हो जाएगी बल्कि ज्यादा hashtag से पोस्ट पर नेगेटिव इंपैक्ट पड़ता है इसलिए आपको अपनी कैटेगरी से रिलेटेड ही 7 से 8 hashtag लगाने चाहिए।
Trending hashtag
कभी-कभी इंस्टाग्राम पर एक स्पेसिफिक इवेंट का ट्रेंड होता है अगर आपका कंटेंट उस ट्रेंड को फॉलो करता है तभी आप उससे रिलेटेड ट्रेंडिंग hashtag लगाएं।
3 Audience के साथ Engagement को बढ़ाएं।
इंस्टाग्राम पर ग्रोथ सिर्फ फॉलोअर को बढ़ाने से नहीं आती बल्कि अपनी ऑडियंस के साथ इंगेजमेंट को इंप्रूव करना जरूरी है जब आप अपने फॉलोवर्स के साथ इंटरेक्ट करते हैं तो वह आपको कंटेंट को ज्यादा पसंद करते हैं और फेस वैल्यू बनती है आपको अपने ऑडियंस के साथ इंगेजमेंट बनाए रखने के लिए कुछ टिप्स फॉलो करनी चाहिए
Reply to comment
जब लोग आपके पोस्ट पर कमेंट करते हैं तो उनको रिप्लाई देना जरूरी है यह दिखाता है कि आप अपने फॉलोवर्स की वैल्यू करते हैं और उनके फीडबैक का अप्रिशिएट करते हैं।
Instagram story का प्रयोग करें।
इंस्टाग्राम स्टोरी एक ऐसा फीचर है जो आपको अपने फॉलोवर्स के साथ इंस्टेंट इंगेजमेंट का मौका देता है आप पोल क्वेश्चन क्विज और काउंटडाउन का प्रयोग कर सकते हैं जिससे आपकी इंगेजमेंट इंप्रूव होगी।
Instagram live करें।
आप इंस्टाग्राम लाइव करके भी अच्छी खासी इंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं क्योंकि लाइव के दौरान आपकी ऑडियंस आपसे डायरेक्ट इंटरेक्ट करती है तो आपका इनफ्लुएंस उन पर ज्यादा होता है इसलिए हफ्ते में एक या दो बार लाइव जरूर करनी चाहिए।
2. Collaboration और shoutouts
कोलैबोरेशन इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस बनाने का एक अच्छा टूल है आप अपने कैटिगरी के रिलेटेड क्रिएटरों से कोलैबोरेट करेंगे तो उनकी ऑडियंस भी आपको पसंद करेगी।
कोलैबोरेशन करने के टिप्स
5. Instagram ads का use करें।
अपने ऊपर दिए गए पॉइंट्स को अपने कंटेंट पर अप्लाई किया फिर भी आपको आपके मन के मुताबिक रिजल्ट नहीं मिल रहा है तो आप अब इंस्टाग्राम ads का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि यह paid होता है लेकिन आपको रिजल्ट तुरंत मिलता है अगर आपका बजट allow करता है तो आप इंस्टाग्राम ads का उपयोग करें और अपनी ऑडियंस को जल्द से जल्द बिल्ड करें अगर आप इंस्टाग्राम ads का use सही तरीके से करते हैं तो आप अच्छी खासी ऑडियंस कम समय में बिल्ड कर सकते हैं फिर आप अपनी कास्ट को रिकवर करने के लिए ब्रांड को प्रमोट कर पैसे कमा सकते हैं इस प्रकार से आपकी ऑडियंस जल्दी से बिल्ड हो जाएगी।
Conclusion
इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट grow करने के लिए आपको प्रेक्टिस और एफर्ट करने होंगे तभी आप एक अच्छे क्रिएटर बन पाएंगे क्योंकि आपको growth करने के लिए प्रतिदिन हाई क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करने के साथ अपनी ऑडियंस के साथ कनेक्शन बनाए रखना होगा और आपको उन्हें अपडेटेड भी रखना होगा तभी आप अपने अकाउंट को grow कर पाएंगे अगर आप सोच रहे हैं कि आप एक दिन पोस्ट डालकर आपका अकाउंट grow कर ले तो ऐसा नहीं हो पाएगा तो इसलिए आप अपने अकाउंट पर अच्छे से अच्छा कंटेंट पोस्ट करें आशा करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो अपने फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करें।
यह भी पढें;