How to earn from facebook in hindi – फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं (2024)

आज के टाइम पर फेसबुक से पैसा कमाना बहुत ही आसान हो चुका है। क्योंकि फेसबुक ने कुछ नए मोनेटाइजेशन टूल लॉन्च किए हैं। जिस में से एक तो ऐसा है जिससे कि आप सिर्फ फोटो डालकर ही पैसे कमा सकते हैं। तो आज के इस लेख मे मैं आपको बताऊंगा How to earn from facebook वह भी बहुत आसान तरीके से।

Facebook की पॉलिसी।

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक की पॉलिसी के बारे में जानना पड़ेगा फेसबुक की कई पॉलिसी है।

1. फेसबुक Monetization पॉलिसी।

फेसबुक की मोनेटाइजेशन पॉलिसी को आपको मानना पड़ेगा यानी फेसबुक आपका कंटेंट तभी मोनेटाइज करेगा जब आपका Content ओरिजिनल होगा।

2. फेसबुक कम्युनिटी स्टैंडर्ड पॉलिसी।

आपको मोनेटाइजेशन पॉलिसी फॉलो करने के साथ-साथ फेसबुक की कम्युनिटी स्टैंडर्ड पॉलिसी का भी अनुपालन करना पड़ेगा। यानी अपने कंटेंट में कोई हार्मफुल एवं न्यूडिटी जैसे कंटेंट को अपलोड नहीं करना है अगर आप ऐसा करते हैं तो फेसबुक आपके पेज एवं प्रोफाइल को demonetise या फिर डिलीट भी कर सकता है।

3. फेसबुक पार्टनर Monetization पॉलिसी।

फेसबुक की पार्टनर मोनेटाइजेशन पॉलिसी का भी आपको अनुपालन करना पड़ेगा तभी आप फेसबुक से पैसा कमा पाएंगे।

फेसबुक से पैसे कमाने के मेथड।

फेसबुक से पैसे कई मेथड से Earning की जा सकते हैं। जो निम्न प्रकार हैं।

1. फेसबुक मोनेटाइजेशन टूल।

अगर आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं तो आप फेसबुक पर वीडियो एवं फोटो डालकर उन्हें फेसबुक मोनेटाइजेशन टूल से मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक पर फोटो डालकर पैसे कमाए।-Facebook performance bonus

फेसबुक पर अब फोटो डालकर पैसे कमाए जा सकते हैं फेसबुक अपने क्रिएटरों को फेसबुक पर फार्मिंग बोनस के रूप में नया मोनेटाइजेशन टूल लेकर आया है यह फीचर आपको अपॉर्चुनिटी देता है कि आप फेसबुक से फोटो डालकर भी पैसे कमा सकते हैं।

Facebook performance bonus योग्यता।

यह फेसबुक का एक इनवाइट ओनली प्रोग्राम है यानी फेसबुक जब आपको इनवाइट करेगा तभी यह आपके पेज या प्रोफाइल पर चालू होगा इसके लिए आप आप फेसबुक को सिर्फ Request कर सकते हैं। इसके लिए आपके फेसबुक पेज या प्रोफाइल पर फॉलोअर्स एवं व्यूज की कोई लिमिट नहीं है आपको यह 100 फॉलोअर्स पर भी मिल सकता है अगर आपके पेज की रीच ठीक है तो।

Facebook ads on Reel

अगर आप शॉर्ट वीडियो बनाने के शौकीन हैं तो आप फेसबुक पर रील अपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं फेसबुक रील पर भी अच्छी इनकम दे रहा है।

Facebook ads on Reel योग्यता

यह भी फेसबुक परफॉर्मिंग बोनस की तरह इनवाइट ओनली मोनेटाइजेशन टूल ही है इसके लिए भी फॉलोअर्स एवं व्यूज की कोई लिमिट नहीं है।

फेसबुक In stream ads

यह मोनेटाइजेशन टूल फेसबुक पर लॉन्ग वीडियो पर कमाई करने का टूल है अगर आप लॉन्ग वीडियो बनाते हैं तो आप इस मोनेटाइजेशन टूल से अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

In stream ads योग्यता

  • आप एक eligible country में रहते हो।
  • आपके फेसबुक पेज या प्रोफाइल पर पिछले 60 दिनों में 5000 फॉलोअर्स एवं 60000 घंटा पब्लिक वॉच टाइम होना चाहिए
  • पिछले 30 दिनों में 5 लॉन्ग वीडियो अपलोड हुई होनी चाहिए।

फेसबुक स्टार से कमाई।

फेसबुक स्टार भी फेसबुक का मोनेटाइजेशन टूल है इससे भी आप कमाई कर सकते हैं।

फेसबुक स्टार के लिए योग्यता।

फेसबुक स्टार मोनेटाइजेशन टूल के लिए आपके फेसबुक पेज या प्रोफाइल पर पिछले 30 दिनों में 500 फॉलोअर्स एवं तीन पब्लिक वीडियो होनी चाहिए।

फेसबुक सब्सक्रिप्शन

अगर आप कोई एजुकेशनल कंटेंट बनाते हैं या फिर कोई ऐसा कंटेंट बनाते हैं जिसके लिए लोग आपको सब्सक्रिप्शन के रूप में पे कर सके तो फेसबुक सब्सक्रिप्शन से आप कमाई कर सकते हैं।

फेसबुक लाइव ad

अगर आप लाइव करने में रुचि रखते हैं तो आप फेसबुक लाइव ऐड से पैसे कमा सकते हैं यह भी फेसबुक का मोनेटाइजेशन टूल है।

2. फेसबुक मार्केटप्लेस से कमाई

अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप उसे फेसबुक मार्केटप्लेस पर लिस्ट कर सकते हैं और सेल्स जनरेट कर सकते हैं वह भी बहुत आसान तरीके से। क्योंकि फेसबुक का ऑडियंस साइज बहुत बड़ा है जिससे आप का प्रोडक्ट बहुत ही आसानी तरीके से अच्छी खासी ऑडियंस तक पहुंच सकता है। और खास बात यह है कि फेसबुक मार्केटप्लेस बिल्कुल फ्री है।

फेसबुक मार्केटप्लेस योग्यता

फेसबुक मार्केटप्लेस के लिए आपको कुछ खास योग्यता की जरूरत नहीं है आपके पास सिर्फ फेसबुक अकाउंट होना चाहिए और अपने प्रोडक्ट को आप फेसबुक मार्केट प्लेस पर फ्री में लिस्ट कर सकते हैं।

3. फेसबुक स्पॉन्सरशिप से कमाई।

अगर आपके पेज या प्रोफाइल पर अच्छी खासी रीच एवं व्यूज आते हैं तो आप किसी भी कंपनी को कांटेक्ट कर सकते हैं और उनसे स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं जिससे ब्रांड आपको पे करेगा और आपकी कमाई होगी।

फेसबुक स्पॉन्सरशिप कैसे मिलेगी।

स्पॉन्सरशिप की योग्यता स्पॉन्सरशिप प्रोवाइडर पर निर्भर करती है वह आपके पेज को चेक करेगा। अगर उसे आपका पेज या प्रोफाइल अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए ठीक लगता है तो वह आसानी से स्पॉन्सरशिप दे देते हैंI

4. फेसबुक Affiliate मार्केटिंग से कमाई।

आप फेसबुक Affiliate मार्केटिंग से अच्छा खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अमेजॉन या फिर किसी भी एफिलिएट एजेंसी से एफिलिएट होना है फिर एफिलिएट लिंक को जनरेट कर फेसबुक पर शेयर करना है अगर कोई व्यक्ति आपके शेयर किए गए लिंक से कोई भी प्रोडक्ट Buy करता है तो आपको कमीशन मिलेगी और इस प्रकार आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

FAQ

1. फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं?

जब आपका पेज या प्रोफाइल किसी भी टूल से मोनेटाइज हो जाता है। और आपकी अर्निंग होने लगती है फिर जो भी अर्निंग होती है वह अगले महीने 21 तारीख के बाद फेसबुक आपके अकाउंट में भेजेगा यानी फेसबुक आपकी अर्निंग को 21 दिन के बाद भेजता है जैसे आपने 1 सितंबर से 30 सितंबर तक जो भी अर्निंग की है वह 21 अक्टूबर के बाद आएगी।

2. फेसबुक पर रील से पैसे कैसे कमाएं?

यह फेसबुक का एक मोटिवेशन टूल है और सबसे बढ़िया मोटिवेशन टूल है क्योंकि रील बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है और व्यूज भी ज्यादा आते हैं। रील से पैसे कमाने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल पर रील ज्यादा अपलोड करनी होगी जिससे आपके पेज पर फेसबुक ad on reel का ऑप्शन इनेबल कर दे क्योंकि ad on reel मोनेटाइजेशन टूल इनवाइट ओनली प्रोग्राम ही है।

3. फेसबुक 1000 व्यूज पर कितना पैसा देता है?

फेसबुक 1000 व्यूज पर कितना पैसा देता है यह कंटेंट के प्रकार पर निर्भर करता है लॉन्ग वीडियो पर ज्यादा अर्निंग होगी वही रील पर कम अर्निंग होगी

यह भी पढ़ें:
Facebook page kaise grow kare – फेसबुक पेज 10 दिनों में मॉनिटाइज होगा इन टिप्स से।

1 thought on “How to earn from facebook in hindi – फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं (2024)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top