What is microsoft copilot in hindi

अगर आप विंडो use करते हैं तो आपने कभी ना कभी microsoft copilot का नाम जरूर सुना होगा और अपने विंडो में इसका लोगों या फीचर जरूर देखा तो आपके दिमाग में आया होगा कि यह है क्या और इसका क्या महत्व है। तो निश्चिंत रहिए आज के इस आर्टिकल के बाद आप जान जाएंगे। What is microsoft copilot वह भी बहुत आसान तरीके से

Microsoft copilot क्या है।

देखी आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जमाना चल रहा है तो इसी को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने अपने इकोसिस्टम में एक AI चैट बॉक्स को इंटीग्रेटेड किया है जिसका नाम माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट रखा है आसान भाषा में कहें तो माइक्रोसॉफ्ट ने AI फीचर अपने ecosystem में जोड़ दिया है जिसकी हेल्प से आप मिनट का काम सेकंड में कर सकते हैं

Microsoft copilot क्या-क्या कर सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट को पायलट का उपयोग आप , Excel, PowerPoint, Outlook और Teams मैं फिलहाल इसका उपयोग कर पाएंगे और बाकी सॉफ्टवेयर में फ्यूचर में प्रयोग कर पाएंगे यह माइक्रोसॉफ्ट का कहना है। वैसे तो माइक्रोसॉफ्ट को पायलट का उपयोग आप अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते हैं पर मैं आपको कुछ जरूरी उपयोग बता देता हूं।

Microsoft Excel फॉर्मूला suggestion

अगर आप Microsoft Excel में काम कर रहे हैं तो आप माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का उपयोग एक असिस्टेंट के रूप में कर सकते हैं अगर आप कोई फार्मूला लिखते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट आपको गाइड करेगा उस फार्मूला को लिखने में या फिर आप माइक्रोसॉफ्ट को पायलट से भी फार्मूला को लिखवा सकते हैं तो यह आपका काम आसान कर देता है।

Application लिखवा सकते हैं।

मान लीजिए आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में काम कर रहे हैं और आपको कोई एप्लीकेशन या किसी टॉपिक पर कुछ लिखना है तो आप माइक्रोसॉफ्ट को पायलट की सहायता से वह काम कर सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट को पायलट एक चैट बॉक्स है तो वह आसानी से आपको एप्लीकेशन या किसी टॉपिक पर article तैयार कर सकता है।

Question पूछ सकते हैं।

क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट को पायलट एक चैट बॉक्स है तो आपसे इससे कोई भी क्वेश्चन पूछ सकते हैं वह क्वेश्चन का आंसर आपको देता है अगर आपको आंसर पसंद नहीं आता है तो आप दोबारा से क्वेश्चन का आंसर लिखवा सकते हैं

Image बनवा सकते हैं।

आप माइक्रोसॉफ्ट को पायलट से इमेज भी बनवा सकते हैं और उन इमेज का प्रयोग आप अपने बिजनेस या फिर सोशल मीडिया पर प्रयोग कर सकते हैं।

Email लिखवा सकते हैं।

आप माइक्रोसॉफ्ट को पायलट से ईमेल लिखवा सकते हैं और उसका प्रयोग आप अपने बिजनेस के लिए कर सकते हैं माइक्रोसॉफ्ट को पायलट आपको एक प्रोफेशनल ईमेल बहुत ही जल्दी लिख सकता है।

Email की summary निकाल सकते हैं।

अगर आपका कोई बिजनेस है या फिर आप एक प्रोफेशनल है तो आपके पास बहुत सारे ईमेल आते होंगे जिसको पढ़ने में आपको बहुत टाइम लग जाता होगा मगर आपको माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट लंबे-लंबे ईमेल की summary निकाल कर दे सकता है जिससे आपका टाइम बज जाएगा और आपको ईमेल के सारे जरूरी प्वाइंट्स भी मिल जाएंगे।

Spelling mistakes निकाल सकते हैं।

मान लीजिए अपने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में कोई एप्लीकेशन लिखा है और आपने उस एप्लीकेशन में स्पेलिंग मिस्टेक कर दी हैं तो माइक्रोसॉफ्ट को पायलट आपकी स्पेलिंग मिस्टेक निकाल सकता है। आप यह काम ईमेल राइटिंग मैं भी कर सकते हैं।

किसी डाटा को सर्च कर सकते हैं

अगर आपके पास बहुत सारा डाटा है और आपको उस में से कुछ डाटा को निकालना है तो आप माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट की सहायता से उस डाटा को बहुत ही आसानी से सर्च कर सकते हैं और माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट आपको सटीक डाटा सर्च कर लाकर देगा इससे आप अपने समय की बचत कर पाएंगे।

Note

यह तो माइक्रोसॉफ्ट copilot के कुछ ही काम है बाकी आप अपनी जरूरत के हिसाब से माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को उपयोग कर सकते हैं यह आपका काम आसान करता है।

Microsoft copilot फ्री है क्या।

देखिए माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट के कुछ फीचर तो फ्री हैं लेकिन आप अगर इसके एडवांस फीचर को उपयोग करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ Amount पे करना होगा तभी आप माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट के सभी फीचर का उपयोग कर पाएंगे।

Microsoft copilot chat GPT का उपयोग करता है क्या

कुछ लोगों के दिमाग में आता है की माइक्रोसॉफ्ट को पायलट लगभग chat GPT की तरह ही काम करता है तो क्या माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट chat GPT का प्रयोग करता है इसका आंसर है जी हां। क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने chat GPT की parent कंपनी open AI में काफी इन्वेस्ट किया है और यह माइक्रोसॉफ्ट का कहना भी है कि माइक्रोसॉफ्ट को पायलट फिलहाल chat GPT की सहायता लेता है

Microsoft copilot की limitation

माइक्रोसॉफ्ट को पायलट की लिमिटेशन भी है यह आपको डाटा तो लाकर देता है पर आपको यह भी देखना होगा कि यह डाटा आपके द्वारा मांगा गया डाटा के अनूरुप है या नहीं क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट एक AI चैट बॉक्स है तो यह है कभी-कभी गलत भी हो सकता है तो कृपया इसे एक असिस्टेंट के रूप में ही प्रयोग करें इसके ऊपर आंख बंद कर विश्वास ना करें।

यह भी पढें

Amazon affiliate प्रोग्राम को छोड़ो YouTube shopping affiliate प्रोग्राम से कमाओ लाखों।

Facebook page kaise grow kare – फेसबुक पेज 10 दिनों में मॉनिटाइज होगा इन टिप्स से।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top